शोधामृत

Shodhaamrit

कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान की सहकर्मी समीक्षित अर्धवार्षिक मूल्यांकित शोध पत्रिका

ISSN-3048-9296 (Online)

A Peer Reviewed & Refereed online Research Journal

Aims And Scope

‘शोधामृत’  कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित शोध-पत्र/आलेख प्रकाशित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।

  1. ‘शोधामृत’ उच्च शिक्षा में शोध की उन्नति और प्रसार हेतु समर्पित सांस्कृतिक एवं सामाजिक ऑनलाइन शोध पत्रिका है।
  2. ‘शोधामृत’ में उच्च शिक्षा और शोध के प्रति एकनिष्ठता और गुणवत्ता हेतु केवल शोध आलेखों को ही स्थान दिया जा रहा है। इसमें केवल कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाले सभी विषय (उर्दू,बांग्ला आदि भाषाओँ को छोड़कर) रखे गए हैं ।