About The Journal
‘शोधामृत’ शोध पत्रिका आपके समक्ष प्रवेशांक के रूप में प्रारंभ/उपलब्ध हो रही है।
‘शोधामृत’ शोध पत्रिका उच्च शिक्षा और शोध को समर्पित एक बहुभाषिक (हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी) और बहुविषयक(कला, मानविकी और समाजिक विज्ञान के विषय) ऑनलाइन-अर्धवार्षिक मूल्यांकित पत्रिका है, जो उच्च शैक्षिक दृष्टिकोण से शोध के विविध दृष्टिकोण और समसामयिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक महत्त्व के अनुसंधान और विमर्श को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का एक प्रयास है। इस पत्रिका का प्रकाशन जून 2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है।
हमारी टीम इसके मानक और गरिमा को बनाए रखने और निरंतर प्रकाशन हेतु संकल्पित है। इस पत्रिका में सिर्फ शोधालेख को प्रकाशित किया जाएगा।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी विद्वतजनों के सहयोग,समर्थन और परामर्श से ‘शोधामृत’ शोध प्रकाशन के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना सकेगी। मेरी कोशिश होगी कि आप सबों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूँ.आपके सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी। आशा है आप सभी विद्वानों, साहित्यकारों का स्नेह हमें निरंतर प्राप्त होगा। अस्तु। इति शुभम।-डॉ. दिवाकर चौधरी (प्रधान संपादक)
संपादन संपर्क/पत्राचार का पता:- Village po-Kathaur ward no 13 ps-parsauni dist-sitamarhi Bihar 843325
Email: shodhamritjournal@gmail.com
Website: www.shodhamrit.gyanvividha.com
Mobile:-9835407563 Whatsapp:-9835407563
अस्वीकरण
‘शोधामृत’ में प्रकाशित शोधालेख में प्रस्तुत दृष्टिकोण,सिद्धांत एवं विचारों से संपादक एवं प्रकाशक का सहमत होना आवश्यक नहीं है| इस हेतु शोधार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे|
‘शोधामृत’ में प्रकाशित शोधालेख में प्रस्तुत दृष्टिकोण,सिद्धांत एवं विचारों से सम्बंधित किसी विवाद के लिए प्रकाशक/संपादक जिम्मेवार नहीं होंगे | ये शोधार्थी द्वारा प्रदत्त/अभिव्यक्त हैं, अतः इस हेतु शोधार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे|
‘शोधामृत’ से संबंधित सभी पद अवैतनिक हैं| संपादक की सहमति से किसी भी नाम या पद को बदला जा सकता है|
‘शोधामृत’ में प्रकाशित किसी भी शोधालेख हेतु किसी विश्वविद्यालय/संस्थान की स्वीकृति/अस्वीकृति के सम्बन्ध में संपादक/प्रकाशक की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी|
‘शोधामृत’ के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुरूप शोधालेख नहीं भेजने या अशुद्ध वर्तनी(टंकित होने की स्थिति में) के साथ रचनाएँ भेजने की स्थिति में प्रकाशन/वर्तनी संबंधी त्रुटि हेतु शोधार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे|
‘शोधामृत’ में प्रकाशन हेतु प्राप्त किसी शोधालेख के प्रकाशित/अप्रकाशित करने का सारा अधिकार संपादक के पास सुरक्षित है|
किसी भी शोधालेख में निहित ‘साहित्यिक चोरी’ (Plagiarism) के लिए शोधार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे|
‘शोधामृत’ के प्रकाशन का उद्देश्य विशुद्ध शैक्षिक और अव्यावसायिक है, इसलिए सामान्यतः पत्रिका से संबंधित किसी विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए | किसी भी तरह की शिकायत हेतु संपादक से संपर्क किया जा सकता है,फिर भी क़ानूनी विवाद की स्थिति में न्यायालय क्षेत्र बेलसंड,सीतामढ़ी, बिहार होगा|
©श्रीमती अनुभा चौधरी
पत्रिका का विवरण
शीर्षक शोधामृत
Shodhaamrit
आवृत्ति अर्धवार्षिक
प्रधान संपादक डॉ. दिवाकर चौधरी
प्रकाशक अनुभा चौधरी
प्रारंभ का वर्ष 2024
विषय बहुविषयक (कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विषयों)
भाषा बहुभाषिक (वर्तमान में सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में)
प्रकाशन का प्रकार ऑनलाइन
Official Address : Village po-Kathaur ward no 13 ps-parsauni dist-sitamarhi Bihar 843325
Email: shodhamritjournal@gmail.com
Website: www.shodhamrit.gyanvividha.com
Mobile-9835407563 Whatsapp:9835407563
शोधालेख भेजने हेतु क्लिक करें